संदेश

Danasari Anasuya Seethakka लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Danasari Anasuya Seethakka Life Story in Hindi: तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री दनसरी अनुसूया सिथक्का की कहानी

चित्र
जब लगे कि आगे का रास्ता दिख नहीं रहा है, भविष्य क्या होगा तो अनुसूया सिथक्का की कहानी सुनिएगा... एक लड़की जो 14 साल की उम्र में नक्सली बन जाती है. बंदूक थाम सिस्टम के खिलाफ खड़ी हो जाती है और 11 साल तक जंगलों में भटकने के बाद फैसला करती है कि नहीं, अब ये जीवन नहीं जीना. ये गलत कदम है, वापस लौटना होगा तो 1997 में सरेंडर कर देती है. जेल से ही 10वीं की पढ़ाई करती है और जब बाहर आती है तो पढ़ाई जारी रखती है. वकालत की पढ़ाई पूरी कर एक वकील के तौर पर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करती है. फिर उस्मानिया यूनिवर्सिटी से आदिवासियों से संबंधित विषय पर पीएचडी करती है. विषय होता है गोट्टी कोया ट्राइब का सामाजिक बहिष्कार... लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी के साहस की प्रशंसा करनी चाहिए कि उन्होंने अनुसूया सिथक्का को तेलंगाना में कैबिनेट मंत्री बनाया. 11 अक्टूबर 2022 को सिथक्का ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने अपने बचपन में सोचा भी नहीं था कि मैं नक्सली बनूंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वकालत करूंगी. जब मैं वकील बन गई तो कभी सोचा नहीं था कि मैं विधायक बनूंगी. मैंने ये भी नहीं सोचा था कि मैं पीएचडी कर