संदेश

Media लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारिता की बड़ी हस्तियों का परिवारवाद

देश के कुछ प्रमुख टीवी एन्कर्स के नाम दिए गए हैं. इनमें कुछ जरूरी नाम छोड़ दिए गए हैं। यह   सूची जो मेरे हाथ लगी है इसमें इन प्रमुख पत्रकारों के निजी रिश्तों की पड़ताल की गई है. इससे यह प्रमाणित होता है कि किस तरह लोग इन टीवी एन्कर्स के रिश्तेदार होकर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरते हैं। इसके साथ ही यह भी कि किस तरह ये एंकर्स सत्ता के इतने नजदीक पुहंच सके।   - सुज़ाना अरुंधती रॉय , प्रणव रॉय ( एनडीटीवी ) की भांजी हैं।( NDTV) - प्रणव रॉय “ काउंसिल ऑन फ़ॉरेन रिलेशन्स ” के इंटरनेशनल सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। -इसी बोर्ड के एक अन्य सदस्य हैं मुकेश अम्बानी। - प्रणव रॉय की पत्नी हैं राधिका रॉय। - राधिका रॉय , बृन्दा करात की बहन हैं। - बृन्दा करात , प्रकाश करात ( CPI) की पत्नी हैं। - प्रकाश करात चेन्नै के “ डिबेटिंग क्लब ” ग्रुप के सदस्य थे। - एन राम , पी चिदम्बरम और मैथिली शिवरामन भी इस ग्रुप के सदस्य थे। - इस ग्रुप ने एक पत्रिका शुरु की थी “ रैडिकल रीव्यू ” । -CPI(M) के एक वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की पत्नी हैं सीमा चिश्ती। - सीमा चिश्ती इंडियन एक्सप्रेस की “ रेजिडेण्ट ...