LOKSABHA ELECTION 2024: हिंदी पट्टी में घिर गई है बीजेपी?

जब आप एक देश एक भाषा एक कल्चर की बात करते हैं तो बंध जाते हैं, क्योंकि फिर आपको दूसरे कल्चर के साथ दिक्कत आती है. साउथ के साथ मामला साफ दिख रहा है. बंगाल और पंजाब के साथ भी दिख रहा है. कश्मीर भी अलग है. नॉर्थ ईस्ट को आप डरा लोगे लेकिन कल्चर अलग है. हालात भी, फिर आ जाइए हिंदी पट्टी में, आपको सत्ता के बचाने के लिए मैक्सिमम सीटें जीतनी हैं. 2014 और 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतनी हैं. तो फिर हिंदी पट्टी की सभी सीटें जीतनी होंगी. अपनी सीमा से बाहर निकले ईवीएम की मदद ली तो एक्सपोज होने का डर है. परिणामों पर लोग भरोसा नहीं करेंगे. बेशर्मी से जीत भी लिए तो सवाल होंगे. तो फिर क्या इंडिया 2024 में हारने के बाद EVM पर सवाल उठाएगा या 2024 का चुनाव ही EVM बनाम बैलेट की वापसी को लेकर लड़ेगा. तय करना पड़ेगा. समय नहीं है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON