तुम्हें सपने में देखना


Image_Nandlal

मैं डरता हूँ
तुम्हारे साथ चलते हुए
डरता हूँ कि कहीं छू न जायेबदन मेरा
और चौंक उठो तुम
कहीं बुरा न लगे तुम्हें मेरी बातें
तुमसे गुफ़्तगू में सिहरता हूं
कुछ कहना चाहता हूं तुमसे
लेकिन, तुम्हें खोने से डरती हैं साँसें
यूं खामोशियाँ कुछ कहती हैं
लेकिन बोलने से डरता हूँ
कहने को बहुत है मगर
कहीं बुरा न मान जाओ तुम
तुम्हें खोने से डरता हूँ
तुम सपने में आती हो
हर रोज बेनागा,
मैं आंखें खोलने से डरता हूँ
हर रात कहानी लिखता हूँ
लेकिन बताने से डरता हूँ
चूम लेता हूँ पलकें तुम्हारी
लेकिन होंठो की गुस्ताख़ी
होंठो ने न मानी
लिखता हूँ हर रात की कहानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi