रख दो मेरे होठों पर अपने होंठ

Image_Nandlal
मुझे तलब लगी है
तुम्हारे होठों की नमी चखने की
पर इस पुरवाई में
तुम अपने कमरे में कैद हो
रात के तीसरे पहर
मेरी आँखों में नींद के बजाय
तुम्हारा चेहरा है
मैं अपना दर्द कहूं तो कैसे
मैंने तुम्हें इत्तला नहीं की है
लेकिन तुम्हें आभास तो है
एकतरफा बह रही पुरवाई से सूख रहा गला
तुम्हें कैसे फोन करूँ
तुम्हारी नींद में खलल कैसे डालूं
तुम्हारी सांसें गिनना चाहूं अभी
तुम्हारे हाथों की नमी में
सोना चाहूं
तुम्हें कैसे जगाऊँ
नींद के एक्सटेंशन में
मैं तन्हा जगा हूँ
तुम्हारे फोन नम्बर का उच्चारण करते
गले में पड़ रहा है सूखा
जैसे मार्च में ही तप रहा जेठ का सूरज
पड़पड़ा रहे होंठ, उधड़ रही चमड़ी
सोचता हूँ दौड़ पड़ूं तुम्हारी सड़क की ओर
और तुम भी चली आओ मॉर्निंग वॉक करते
और रख दो मेरे होठों पर अपने होंठ
ताकि तर जाये मेरा गला
ठंडी पड़ जाए मेरी रूह
शुकराने में
मैं चूम लूं तुम्हारी पलकें
और भर लूं तुम्हें अँकवार में
जैसे एक दूसरे से चिपट जाती हैं
बन्द आंख की पलकें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां