मेरी रूह

Image_Nandlal
मेरी रूह
तुम्हारा आना
जैसे उठती है बांसुरी की सुरीली तान
जैसे बजता है मन्दिर का घंटा
जैसे होती है मस्जिद में अज़ान

मेरी रूह
तुम्हारा साथ
जैसे माथे पे लगा हो नजर का टीका
जैसे हुस्ना की आंखों में हो काज़ल
जैसे सावन की घटा में बरसे हो बादल

तुम्हारी बातें
जैसे बजने लगे हो सातों सुर
जैसे फलक पे उतरा हो इंद्रधनुष
जैसे कानों में घुला हो अमृत का रस

तुम्हारा स्पर्श
जैसे छूती हो तुम अपने झुमके
जैसे लगाती हो आंखों में सुरमे
जैसे लगा हो घाव पे मलहम

मेरी रूह
तुम्हारा होना,
मेरी साँसों का चलना है
धमनियों का दौड़ना है
मौसम का खुशगंवार होना है
जिंदा रहने की वजह होना है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON