तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

Image_Nandlal
अपनी बातों में तन्हा हूँ
अपनी सांसों में तन्हा हूँ
अपनी कविताओं में तन्हा हूँ
तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

चमकती धूप में तन्हा हूँ
मचलती सांझ में तन्हा हूँ
उड़ते बादल में तन्हा हूँ
तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

घनी छांव में तन्हा हूँ
अपनी हर्फ़ों में तन्हा हूँ
चलती हवाओं में तन्हा हूँ
तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

बुने गए हर ख्वाब में तन्हा हूँ
भरी टोकरी के फूल में तन्हा हूँ
गुलाबी गुलदस्तों में तन्हा हूं
तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

महफ़िल की कहकशां में तन्हा हूं
ढलकते जाम के बुलबुलों में तन्हा हूँ
सावन की गिरती रिमझिम में तन्हा हूँ
तुम्हारे साये में तन्हा हूँ

तुम्हारे साये में तन्हा हूँ


P. S. - उसके नाम, जिसकी तलाश मेरी रूह को है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां