मां के नाम

Courtesy_Google Images


एक जवान लड़का
सबसे ज्यादा
अपनी मां को महसूसता है
क्योंकि..
मां अब नहीं है
उसकी दुनिया में
अकेले है वो
पूरी भागदौड़ में
जब वह भागना सीख
रहा था
उसकी मां चली गई
वह बिछड़ गया
अपनी मां से
दुनिया के झमेले में
वह महसूसता है
ढूंढ़ता है
मां को
अकेलेपन में
दुनियादारी के बोझ से
फारिग होकर
मां के आंचल में
छुप जाने को
जी भरकर रो लेने को
कि वो इतना तन्हा
क्यूं है।।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां