मेरा काम चूल्हे में लकड़ियां झोंकना है

मेरा काम चूल्हे में लकड़ियां झोंकना है
जब तक दूध खौलता नहीं
मेरा काम चूल्हे में लगी आग को धधकाए रखना है
धधकती आग की खातिर
सूखी लकड़ियां ही जलेगी
और आग धधकेगी
दूध खौलेगा अपने समय पर
क्योंकि
दूध.. खून नहीं है
कि क्षण भर में खौल उठे
खून का खौलना
इंसान को जानवर बना देता है
मेरे चूल्हे पर चढ़ी हांडी में मिठास पक रही है
दूध खौलेगा
और उसकी मिठास
इंसान को जानवर नहीं
बनने देगी।

14.04.2016


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां