'वैलेंटाइन डे'

दुनिया भर में
प्रेम पर लिखी गई कविताएं
उत्पादों की शक्ल में
बाजार के रेड कॉरपेट पर
मचल रही है..
प्रेम की कथित उत्सवधर्मिता के बहाने
तय कीमतों पर
बाजार मेरी देहरी तक आ गया है
मैं अपने कलेजे में
प्रेम दबाए
अपने ही चौखट में सिमटा हुआ हूं।

17-01-2014

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi

कौड़ियों के भाव बिक रही प्याज: जो रो नहीं पाएंगे वो झूल जाएंगे फंदे से!