नोट्सः तेरे काबिल होने के लिए, मुझे कितने इम्तहान देने होंगे.

लोग बाजार में अपने हमशक्ल ढूंढ़ लेते हैं.

जब पूरी दुनिया उदास लगे, कविता में डूब जाया करो.

तमाम चाहने वालों के बावजूद मैं अकेला पड़ जाता हूं. 

मुझे माफ करना, मेरे चाहने वालों, मैं किसी और को चाहता हूं. 

कुछ लोग मेरे अपने है, मांग मत लेना उन्हें..मना नहीं कर पाऊंगा.

तेरे काबिल होने के लिए, मुझे कितने इम्तहान देने होंगे. 

15.05.2013

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां