मैं चाहता हूं, तुझे..
ये दिल मदहोश है, तेरे प्यार के तरन्नुम में
तू मुझे संवरने दे, अपनी नजरों के आइने में.
तू मुझे संवरने दे, अपनी नजरों के आइने में.
मैं चाहता हूं, तुझे दिल की गहराइयों से
अपने जेहन की दीवारों पर लिखे हैं नाम तेरे.
अपने जेहन की दीवारों पर लिखे हैं नाम तेरे.
तू मुझे जी लेने दे, अपने प्यार के साए में
इक टूटे हुए दिल की दुआएं होगी, तेरे दामन में.
इक टूटे हुए दिल की दुआएं होगी, तेरे दामन में.
तेरी तस्वीरों को हमने, अपनी यादों में सजाया
मेरे सोने के लिए तूने अपना आंचल बिछाया.
मेरे सोने के लिए तूने अपना आंचल बिछाया.
तुझे देखकर सोचता हूं, तू ख्वाब है या हकीकत
मैं समर्पित हूं तेरे लिए, जिंदगी हो या मौत का निमंत्रण.
मैं समर्पित हूं तेरे लिए, जिंदगी हो या मौत का निमंत्रण.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें