लावारिस सपने

मैं जानता हूं
उन सबकी तरह 
जो तुमसे.. 
पहले मिले थे मुझे
जो मुझे अपना कहते थे
तुमने भी मेरा बढ़िया 
उपयोग किया है
और जब मैंने तुम्हें पहचाना 
मेरी आंखों में 
लावारिस पड़े थे 
मेरे सपने

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi

कौड़ियों के भाव बिक रही प्याज: जो रो नहीं पाएंगे वो झूल जाएंगे फंदे से!