लावारिस सपने

मैं जानता हूं
उन सबकी तरह 
जो तुमसे.. 
पहले मिले थे मुझे
जो मुझे अपना कहते थे
तुमने भी मेरा बढ़िया 
उपयोग किया है
और जब मैंने तुम्हें पहचाना 
मेरी आंखों में 
लावारिस पड़े थे 
मेरे सपने

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां

FIRE IN BABYLON