मैं तैरना चाहता हूं.

courtesy: google 
लड़कपन में
जब मैं तैरना नहीं जानता था
गंगा के कोल में
सीखता था
तमाम कोशिशों के बाद
जब सब बेचैन हो जाते
एक सुर में कहते
तू ये जलभंवरा पी ले
तैरना सीख जाएंगा
जैसे ये भागता है
पानी की सतह पर..

जवानी में
मैं बह रहा हूं
अनोखे बहाव में
जो मुझसे शुरू होता है
मेरे भीतर से
उठता है खुशी का एक भाव
चेहरे पर गंभीरता लिए
मन में छा जाता है

तुम्हारा नाम
अंतः मस्तिष्क में टकराता है
लेकिन मैं सिर्फ बहना नहीं चाहता
तैरना चाहता हूं
बावजूद इसके कि लड़कपन में सीख नहीं पाया
तैरना..

गंगा के बहाव की तरह
मैं तैरना चाहता हूं
तुम्हारे आकर्षण में
चहकते अंर्तमन में गूंजती
तुम्हारी प्रतिध्वनियों के बीच
स्थिर होकर
लहरों पर दौड़ते भंवरे की तरह
जिसके बहाव का वेग
नियंत्रित और अनियंत्रित होता है
बिना बताए तुम्हें...
मैं तैरना चाहता हूं..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi

कौड़ियों के भाव बिक रही प्याज: जो रो नहीं पाएंगे वो झूल जाएंगे फंदे से!