कमरे की बत्तियां

मेरी उदासियों का साया तुम पर ना हो.
लो, मैंने कमरे की बत्तियां बुझा दी..
तुम्हारी अपनी महफिलों में..
गैरों की आवाजाही है.. 
मेरे आने से..
जलवों की रोशनाई कम हुई.. 
ये बताओ..
उदास रातों के लिए 
तुमने कीमत क्या चुकाई..
16.12.2012

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

Vande Bharat Express : A Journey to Varanasi

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां