अरारो के साए में

इस बेचैनी का कोई सिरा नहीं है
..तुम यूं ही उलझती जा रही हो

यूं ही रात ख्यालों में फिरते रहे
..तुम आई तो घुंघरू बिखरे मिले

यूं चुपके से आना ठीक ना था
मोहल्ला, तुम्हारी फिक्र में करवटें बदलता है

फासले का सिरा थामे..
हम तुम खड़े है.. अरारो के साए में

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां