आइने से पूछ रहा हूं

उनकी पलकें उठी है, 

मेरी सुबह के लिए

चांद सा रोशन उनका चेहरा, 

मेरी शाम के लिए

बोलती आंखें कंपकपाते होंठो से,  

होश गवांए सुन रही है मेरी आंखे

मोहब्बत के दो पल के लिए,  

फरियाद की हमने

फूटते लबों से उनकी नजरों ने हां की है

आइने से पूछ रहा हूं,  

खुद को संवारने के तरीके

उस वक्त की रूमानियत में

निगल रहा हूं, अपनी सांसे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां

FIRE IN BABYLON