वो कली

काले लिबास में लिपटी 
वो कली.
सबके दिल को चुराए 
उसकी हंसी..
तीरे-ए-नजर कातिल बनी 
वो कली.
मासूमियत भरे चेहरे..
काली जुल्फें और शराबी होंठ.
कितनी हसीन 
वो कली..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां