हवाएं गुदगुदाती है


जाम बनके हर प्याले में नजर आती हो.

नशा बनके हमपे छा जाती..

हर महफिल में बस तू ही तू.

ये मदमस्त हवाएं गुदगुदाती है..

जब याद बनके.

तू हमें रूला जाती हो..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां

FIRE IN BABYLON