जीना, कमाल है
मरकर भी जीना कमाल है,
ना रहे दुनिया में तो क्या गम है
यारों के दिल में जिन्दा रहना क्या कम है,
हमने तो यही चाहा, जिन्दा भी रहे तो ,याद रहे
यादों में मेरा नाम रहे, मरकर भी जिन्दा नाम रहे,
कोई शिकवा खुदा से करे, दुआ हमे भी मिले
चाहे जीने के लिए जिन्दगी और उम्र ना रहे,
किसी की दुआओं का असर तो होगा
खुदा कभी तो मेहरबान होगा,
एक पल अपने साथ होगा
जीने के लिए किसी का आशीर्वाद तो होगा...
धन्यवाद .......
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें