जीना, कमाल है

चारों तरफ मुश्किल हालात है 
मरकर भी जीना कमाल है,
ना रहे दुनिया में तो क्या गम है 
यारों  के दिल में जिन्दा रहना क्या कम है,
हमने तो यही चाहा, जिन्दा भी रहे तो ,याद रहे
यादों में मेरा नाम रहे, मरकर भी जिन्दा नाम रहे,
कोई शिकवा खुदा से करे, दुआ हमे भी मिले
चाहे जीने के लिए  जिन्दगी और उम्र ना रहे,
किसी की दुआओं का असर तो होगा
खुदा कभी तो मेहरबान होगा,
एक पल अपने साथ होगा
जीने के लिए किसी का आशीर्वाद तो होगा...
 धन्यवाद .......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"एक हथौड़े वाला घर में और हुआ "

FIRE IN BABYLON

बुक रिव्यू: मुर्गीखाने में रुदन को ढांपने खातिर गीत गाती कठपुतलियां