संदेश

अप्रैल, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHORT STORY: कुलटा और खनगीन

चित्र
बबुआन लोगों की दबंगई का प्रतिरोध ना कर पाना उसकी मजबूरी थीं या कुछ और. लेकिन नील टीनोपाल में रंगे कुर्तों वाले बबुआनों में से कौन जनेऊ पहनता है और कौन नहीं वो गिन के बता देती. यूं भी मुहल्ले की कथित सभ्य औरतें उसे कुलटा और खनगीन जैसे शब्दों से नवाज चुकी थी. और उसे अपवाद मान पूरा गांव दूध का धुला बनता. खेती हमेशा से घाटे का सौदा रही है. वो शहर क्या गई..बस्ती में बलात्कार, छेड़छाड़ और जबरदस्ती का ग्राफ बढ़ गया. झक सफेद कुर्तों पर अब नीले धब्बे उग आए थे. 

इक कप के मिठास में

चित्र
सोचा कि इस गम को  डुबोके पी जाऊं शराब में  पीते-पीते शाम हो गई गम तैरता रहा.. मेरे ही ख्याल में  लाजवाब है..हर कला आपके अंदाज में  हर कोई घुलता है..इक कप के मिठास में  बड़ी बेसब्र है दुनिया कि कौन कातिल है यहां गर वो मिले अपने कफन में  तो..उसे भी रुला डाले दुनिया गर शाम गुजरती है मयखाने में  तो समां से पूछो  क्यूं दीवाने डूब रहे है दो घूंट शराब में  हर खिलती कली पर भौरां मेहरबान है.. कौन बताएं उन्हें कि  ये हरकत नादान है.. दिख रही है जिंदगी  उजड़ते पेड़ की तरह  हर तरफ दरारें है इसमें  टूटती शाख की तरह  तहखानों में बंद ना होगी  जिंदगी फिर इस कदर  हम ढूंढ़ते रहेंगे..चांदनी  पूर्णिमा की रात की तरह.

..कि तेरा शरमाती आंखों से मुस्कुरा देना..

चित्र
बरसों पहले लिखी हुई कुछ लाइनें.. वो लम्हें कैसे धुंधले हो जाएं मेरी यादों के शीशे में ..कि तेरा शरमाती  आंखों से मुस्कुरा देना.. ये चाहत उनकी भी थी  तैयार हम भी हुए कुछ पल की बरसात के बाद  ठंडे पड़ गए बदन के शोले  अंजान हम है.. बहारों के लौट आने तक  बिन पतझड़ के संभव नहीं  नई कोंपलों का निकलना.. हो गई.. तलब हमें गए-ए-यार की  प्याले भरे रह गए जैसे भरी मेरी आंख थी वो घूंट तड़प गई मेरी वफा से  बिखर गए हम .. उसी से लिपट के..

SHORT STORY: जो था..मधुमास था.

चित्र
अगली सुबह जब वह अपने पुराने कुर्ते में बटन टांक रहा था. दरवाजे पर दस्तक हुई..उसने आवाज दी..खुला है..और जब वह आई तो आती गई..बटन, धागे और सुई एक दूसरे के सहारे उलझे थे. उसने करीने से सुई थामा और बटन टांकने लगी..वो देखता रहा..हवा में घुल रहे प्रेम में डूबता रहा. उसके हाथ उतावले थे अपनी प्रेयसी के चेहरे को थामने के लिए..लेकिन उसने अपनी अंगुलियों को झिड़क दिया..और जब प्रेयसी ने धागे को तोड़ने के लिए कैंची मांगने के बजाय..धागे को ही अपने होंठो तक ले गई...तो उसके सीने में एक चुभन सी उठी और फिर क्या..जो था..मधुमास था. 26.04.2013

और, चांद किसी और ने देखा

चित्र
कारवां वफ़ा का निकला ..सारी रात जागते रहें हम  और, चांद किसी और ने देखा. आज सब कुछ बिकाऊ है शीशे का दिल हो.. या औरत का जिस्म  ...चौक पे उम्मीद है चलेगी जिंदगी  बसंती झोकों की तरह  पर ठहरी है ऐसे.. जैसे पांव भारी है नई दुल्हन के. नग्में लिख रहा हूं तन्हाईयों में गुनगुनाने को  तुम्हें याद कर रहा हूं और, सबकुछ भूल जाने को. रंगीन होती है..तेरी यादों की शाम टटोलता हूं वो  मिलन की रात  बहुत लोग ठहरे हैं मेरे कमरे पर  दिल लगता नहीं चर्चों में.   21 मई 2009 को लिखा था.